Singrauli News : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिला पंचायत सिंगरौली द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही है,ग्राम पंचायतो में आजीविका समूह के द्वारा बर्तन बैंकों की स्थापना भी स्वच्छता की दिशा में एक स्थाई और दूरगामी परियोजना है। इससे डिस्पोजेबल जैसे जैव अविघटनीय कचरे को कम करने में काफी मदद मिलेगी । वर्तमान में सभी पारिवारिक और सार्वजनिक भोजआयोजनों में डिस्पोजेबल जो प्लास्टिक ,पन्नी, थर्माकोल, कागज आदि के होते हैं, वह न केवल हमारे चारों ओर अस्वच्छता का प्रसारण करते हैं, वरन इनकी साफ ,सफाई ,संग्रहण एवं निपटान एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है ।ग्रामीण परिवेश में यह कार्य और भी दुष्कर है ।
ऐसे में यह बर्तन बैंक एक बहुत दूरगामी सोच प्रतीत होती है समूह बहुत सस्ती दरों पर इन्हें ग्राम के सभी लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कर सकेंगे।इससे उनकी स्थाई आजीविका भी सुनिश्चित होगी।
इसी क्रम में आज ऊर्जांचल सी.एल.एफ की आम सभा कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह जी महिला समूह के बीच उपस्थित हुई ।जिसमे बर्तन बैंक का शुभारंभ किया गया । सभा में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोके जाने हेतु संदेश दिया गया । सुश्री सिंह द्वारा स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया ,तथा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई ।कार्यक्रम मेंजिला पंचायत लेखाधिकारी प्रियंका सिंह, जनपद सीईओ बैढ़न अनिल तिवारी, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन संजीव सिंह, कई बैंक के मैनेजर, ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन धीरज तिवारी, सहायक ब्लॉक प्रबंधक राम शाह, सूर्यवती गुप्ता, विनय सिंह, एवम सी.एल.एफ की समस्त महिला उपस्थिति रही ।