Singrauli News : सड़क निर्माण में लगी कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने ! स्कूली बच्चों को पीसी के बूम पर बिठाकर कराया नाला पार

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली से सीधी एनएच का निर्माण कार्य लगभग बंद है। ऐसे में भारी बरसात के कारण कई जगह जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। मोरवा स्थित भूसामोड पर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी भर गया था। जिसे संज्ञान में लेकर एमपीआरडीसी ने निर्माणाधीन कंपनी को मार्ग सुगम कराने के लिए दबाब डाला।

जिसके बाद निर्माण में लगी कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन द्वारा पहले पंप लगाकर उसके बाद रास्ते में खुदाई कर पानी निकालने की कवायत की जाने लगी। ऐसे में भूसा मोड व आसपास के रहने वाले लोगों को काफी लंबा घूम के जाना पड़ रहा था। बुधवार शाम निर्माणाधीन कंपनी द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था न करते हुए पानी निकालना के लिए मार्ग में गड्ढा खोदकर लगाई गई पीसी मशीन से बच्चों की जान को जोखिम में डालकर उन्हें मार्ग पार कराया गया। गौरतलब है कि बड़े अधिकारियों की अनदेखी में कराए जा रहे इस कार्य में भारी लापरवाही बरती गई।

बताया जाता है कि तिरुपति बिल्डकॉन कंपनी के सुपरवाइजर सुनील शुक्ला के कहने पर पीसी चालक द्वारा बच्चों को पीसी की बूम पर खड़ाकर मार्ग पार कराया गया। गौरतलब है कि निर्माण में लगी कंपनी द्वारा निर्माण में भी अनियमिताएं बरती गई हैं जिस कारण बनाये गए मार्ग में भी गड्ढे हो गए हैं।

 

ये भी पढ़े : 

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!