Singrauli News : जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विकास कार्यो का किया समीक्षा

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिलाधिकारी सप्ताह में दो दिवस अनिवार्य रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो के साथ-साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं जिले में चल रहे सभी विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराएं।

उक्त आशय का निर्देश म.प्र. शासन की पीएचई मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मंत्री संपतिया उइके ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान दिया। बैठक के दौरान राज्यमंत्री पंचायत राधा सिंह, सांसदडॉ. राजेश शुक्ला, सिंगरौली रामनिवास शाह, विधायक राजेन्द्र मेश्राम, विधायक विश्वामित्र पाठक, धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, जिपं अध्यक्ष सोनम सिंह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, जनपद देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी के अध्यक्ष सिया दुलारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन के उपस्थिति में जिला विकास कार्यो के प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिले में चल रहे विकास कार्यो की विभागवार प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात जिले की पालक मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों संबंधित केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभान्वित करायें, ये उनका प्राथमिक कर्तव्य है। साथ ही कहा कि जनमन अभियान में निर्मित आवासों में प्राथमिकता के साथ विद्युत सुविधा उपलब्ध करायें। वही आगे कहा कि चितरंगी विकास खण्ड में सर्वे कर ऐसे मझरे टोलों को चिन्हित करें जहां पर अभी तक विद्युतीकरण नही किया गया है तथा कार्य योजना बनाकर विद्युतीकरण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के प्रारंभ कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री सहित राज्यमंत्री, सांसद, विधायकगणों सहित जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये जिले में चल रहे किवास कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया।

 

ये भी पढ़े : 
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!