Singrauli News : नियमित रूप से कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही पूर्ण करेः- कलेक्टर

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News : किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने हेतु नियमित रूप से कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत आधार खसरे में लिंक करने हेतु कार्यवाही की जाए । तथा राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर प्रगति प्रतिवेदन से अवगत करवाएं। साथ ही गिरदावली का भौतिक सत्यापन दो दिवस के अंदर पूर्ण कर संबंधित हलका पटवारी अपने तहसीलदार के माध्यम से प्रगति प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों के समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला के द्वारा दिए गए।

 विदित हो कि भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एबीस्टैक योजना के तहत प्राप्त निर्देशों के तहत प्रदेश के साथ साथ सिंगरौली जिलें में भी किसान की शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने हेतु कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों के साथ साथ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रियान्वन की समीक्षा करते हुयें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कैम्प आयोजित कर शत प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के साथ ही आधार को खसरे से लिंक करने की कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जायें।

 कलेक्टर ने तहसीलदारो को निर्देश दिए कि प्रति दिवस कम से कम 500 किसानो की फर्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य करे। जिसके लिए अपने क्षेत्र के पटवारियो को निर्देशित करे हर हाल में प्रति दिन का लक्ष्य प्राप्त कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रति दिवस की जानकारी से मझे अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने अपने उपखण्डो में दो दिवस के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक संप्ताह के अंदर राजस्व की वशूली कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ पटवारियो को निर्देश दिए गए कि दो दिवस के अंदर गिरदावरी का भौतिक सत्यापन कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जायें।बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

 MP : मोहन सरकार ने फिर लिया 6 हज़ार करोड़ का लोन, एक साल में MP पर बढ़ा 17 हज़ार करोड़ का कर्ज

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!