Singrauli News : आधी रात में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 261 बदमाशों पर की कार्रवाई - SNEWS MP

Singrauli News : आधी रात में पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 261 बदमाशों पर की कार्रवाई

thegyan392@gmail.com
1 Min Read

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में औचक कम्बिंग गश्त कराई गई।

बीती रात 22-23 की मध्यरात्रि को 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी व इनामी/गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 261 आरोपियों पर कार्रवाई की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की अलग अलग टीमें बनाकर रात भर धरपकड़ में लगे रहे। सिंगरौली पुलिस की इस कार्यवार्ही में 128 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं 73 निगरानी बदमाश, 60 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया तथा 02 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई एवं अनावश्यक रुप से रात्रि में घुमने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।

Mahakumbh News : 1999 से 3000 में बेचे जा रहे महाकुंभ में नहाती, कपड़े बदलती लड़कियों के वीडियो

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!