Mahakumbh News: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर गुजारा करने वाली मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में उन्हें लीड रोल मिला है.
Mahakumbh Monalisa News: महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचकर गुजारा करने वाली मोनालिसा अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में उन्हें लीड रोल मिला है. मोनालिसा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है और वह अब एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रही हैं.
एक्टिंग सीख रही मोनालिसा
डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मुताबिक, मोनालिसा इस वक्त इंदौर के एक बंगले में रह रही हैं, जहां उनके परिवार के साथ-साथ उनकी ग्रूमिंग टीम भी मौजूद है. चार लोगों की यह टीम उन्हें एक्टिंग, भाषा और एक्सप्रेशंस सिखा रही है. सनोज ने बताया कि मोनालिसा की उम्र सिर्फ 15.5 साल है. इस फिल्म के लिए उन्हें 21 लाख रुपए फीस दी जा रही है.
फिल्म का बजट और रिलीज डेट
सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए बताया कि इसका बजट 10 करोड़ रुपये रखा गया है और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा. जब सनोज से पूछा गया कि उनकी फिल्म में बड़े सितारे क्यों नहीं हैं, तो उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के लोग सच से भागते हैं. इसलिए मेरी फिल्मों में बड़े स्टार नहीं होते.
कौन है मोनालिसा?
आपको बता दें कि मोनालिसा का पूरा नाम मोनालिसा भोंसले बताया जा रहा है. मोनालिसा इंदौर के माहेश्वर इलाके की रहने वाली एक साधारण परिवार की लड़की है. वह महाकुंभ में माला बेचने आई थी. वह महाकुंभ में 50 लोगों के ग्रुप के साथ प्रयागराज पहुंची थी. इस दौरान उसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद उसे फिल्म का ऑफर भी मिल गया.
NCL Recruitment 2025 : एनसीएल ने 1,765 पदों पर निकाली भर्तियां, देखे संपूर्ण जानकारी