Singrauli News : सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले - SNEWS MP

Singrauli News : सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, कई परिवहन आग के हवाले

thegyan392@gmail.com
1 Min Read

Singrauli News : शुक्रवार को सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधौरा चौकी स्थित सुहिरा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां अडानी कंपनी में कोल परिवहन कर रही ट्रेलर के पलटने से एक दंपति की मौत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। जिस कारण सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइए देकर मामला शांत कराया और शवों को पीएम हेतु भिजवाया।

पुलिस सूत्रों से सूचना मिली है कि शवों को ले जाने के बाद कंपनी प्रबंधन के विरोध में एक बार फिर भीड़ उग्र हो गई और उन्होंने कंपनी की 3 बसों को आग के हवाले कर दिया। गनीमत यह रही की बसों में बैठे श्रमिक हल्ला सुनकर वाहनों से उतरकर भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद उग्र भीड़ ने बसों में आगजनी की। इस घटना के बाद सभी थाना क्षेत्र से पुलिस बल को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया है। समाचार लगाए जाने तक घटना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

Crime news: नोक-झोक में पति ने तड़पा-तड़पाकर की पत्नी की हत्या, वारदात देख दंग रह गए पड़ोसी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!