Crime news: पति-पत्नी के बीच झगड़े होना आम बात है। आए दिन पति-पत्नी के झगड़े की खबरें रोजाना सामने आती हैं, लेकिन जो घटना सामने आई है उसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, केरल के पलक्कड़ जिले में रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से बहस के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दोनों में चल रहा विवाद
मृतक की पहचान यहां थोलानूर के पास थोटाकारा निवासी चंद्रिका (52) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया है कि घटना पलक्कड़ जिले के उप्पुमपदम इलाके में हुई. पुलिस ने बताया है कि चंद्रिका और उसके पति राजन के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि रविवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ है. जिसके बाद राजन ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया.
खुद को भी किया घायल
इतना ही नहीं, राजन की पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने खुद को भी चाकू मार लिया. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना के वक्त दंपति की बेटी भी घर में मौजूद थी. जब उसने अपनी मां की चीख सुनी तो उसने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. बताया जा रहा है कि राजन का इलाज पड़ोसी जिले त्रिशूर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़े-
Jabalpur News: रॉन्ग साइड में आया ट्रक ट्रैवलर से भिड़ा, कुंभ से लौट रहे सात की मौत