Jabalpur News: रॉन्ग साइड में आया ट्रक ट्रैवलर से भिड़ा, कुंभ से लौट रहे सात की मौत - SNEWS MP

Jabalpur News: रॉन्ग साइड में आया ट्रक ट्रैवलर से भिड़ा, कुंभ से लौट रहे सात की मौत

thegyan392@gmail.com
1 Min Read

Jabalpur News: नागुपर-वाराणसी हाईवे पर मंगलवार सुबह 9 बजे सिहोरा के पास ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी। महाकुंभ से लौट रहे तेलंगाना के 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दो गंभीर हैं। पुट्टी से ओवरलोड ट्रक जबलपुर से जा रहा था। ट्रक चालक लेन छोड़ रॉन्ग साइड में घुसा। सामने से आ रहे ट्रैवलर से भिड़ गया। ट्रैवलर ट्रक व पुलिया के रेलिंग के बीच फंसने से पिचक गई। इसी बीच पीछे से आ रही कार भी टकराई, कार सवार बाल-बाल बचे। पुलिस ने ट्रैवलर की बॉडी को तोड़कर लोगों को निकाला, तब 7 की मौत हो चुकी थी। घायल एस. नवीनाचार्य, वी. संतोष को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती हैं।

परिवार से संपर्क होने पर हुई पहचान

कुंभ से लौट रहे तेलंगाना के दूसरे यात्रियों ने मौके पर मृतकों व घायलों के बारे में पता किया। उनके परिवार से संपर्क किया। मृतकों में राजू, आनंद कंसारी, शशि कंसारी, मल्ला रेड्डी, रवि वैश्य बालकृष्ण श्रीराम, टीवी प्रसाद हैं। इनमें कुछ कारोबारी व बैंकर हैं।

Murder : बस इतनी सी बात पर पत्नी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला… सहम गए पड़ोसी

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!