Singrauli News : सोमवार को सिंगरौली नगर निगम के वॉर्ड न. 38 तुलसी ढोटी में श्री अरुण सिंह चंदेल जी के घर से लेकर मारुति नगर मुख्य मार्ग तक और महेंद्र पांडे जी के घर तक WBM (Water Bound Macadam) सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य का भूमी पूजन वॉर्ड न. 38 के पार्षद श्री अनिल कुमार वैश्य और नगर पालिक निगम सिंगरौली के अपीलीय समिति सदस्य श्री अनिल कुमार वैश्य के द्वारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सिंगरौली नगर निगम के विभिन्न प्रमुख गणमान्य लोग और क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही।
इस सड़क निर्माण कार्य की कुल लागत 21.89 लाख रुपये निर्धारित की गई है। यह सड़क क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना साबित होने वाली है, क्योंकि यह मार्ग क्षेत्र में यातायात की सुविधा में सुधार करेगा। खासकर इस क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा, जिससे उनका रोज़मर्रा का जीवन और भी सुविधाजनक होगा।
भूमी पूजन कार्यक्रम में सिंगरौली नगर निगम के पार्षद श्री अनिल कुमार वैश्य ने कहा कि यह परियोजना वॉर्ड न. 38 के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हमारे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं देना ही हमारी प्राथमिकता है। सड़कें हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं और इस सड़क निर्माण से यहाँ की जनता को काफी राहत मिलेगी।”
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विद्यापति शाह जी, श्री अरुण सिंह चंदेल जी, श्री दिवाकर वैस, श्री अरविन्द कुमार वैश्य, शिवम् पाण्डे, संदीप कुमार पांडेय, श्री संजीव कुमार सिंह, राम शुभग साकेत और संविदाकार श्री संदीप शुक्ला जी भी उपस्थित थे। इसके साथ ही वॉर्ड 38 के अनेक नागरिक भी इस समारोह का हिस्सा बने।
सड़क निर्माण के लिए संविदाकार श्री संदीप शुक्ला जी ने कहा, “इस परियोजना में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा और समय पर कार्य पूरा करने की कोशिश की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सड़क का निर्माण मापदंडों के अनुसार हो और क्षेत्रवासियों को उच्च गुणवत्ता की सड़क मिले।”
कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और यह सुनिश्चित किया कि नगर निगम द्वारा शुरू की गई योजनाओं से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
वॉर्ड न. 38 तुलसी के पार्षद श्री अनिल कुमार वैश्य और अन्य नगर निगम अधिकारी इस क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने आने वाले समय में और भी विकास योजनाओं पर काम करने का संकल्प लिया है।
यह सड़क परियोजना क्षेत्रवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वॉर्ड न. 38 के लोग इस परियोजना के सफलतापूर्वक पूर्ण होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।