Singrauli News : बुधवार को जियावन थाना अंतर्गत पुरवा जागीर गांव मे करीबन दोपहर 4:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भयानक टक्कर होने से 3 लोगों को सिर, हाथ, पैर एवं शरीर मे कई जगहो पर गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट होने पर जियावन थाना के 108 में फोन करने पर तत्काल 108 मेडिकल स्टाफ शिव द्विवेदी एवं पायलट संजय चतुर्वेदी तत्काल मौके पर पहुचकर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर ले गये। जहा डॉ. संजय पटेल द्वारा घायलो का समुचित इलाज कर स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण जिला हास्पिटल बैढ़न के लिए 108 एम्बुलेंस से रेफर कर दिये। घायलो में आरिफ रजा पिता साबिर मोहम्मद उम्र 18 वर्ष निवासी जोगिनी, सियाराम साकेत पिता छोटेलाल साकेत उम्र हर्रा विर्ती सहित एक अन्य युवक शामिल है। दो युवको की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Singrauli News : अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली हुई जप्त