Singrauli News : नौगढ़ के मधुवन बाग स्टेडियम में स्व. रामलला बैस स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 25 वें सत्र का आठवें दिन का खेल संपन्न हुआ जिसका पहला मुकाबला युवा खुटार और एसीसी कनई टीम के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए खुटार ने निर्धारित 10 ओवर में 168 रन बनाए जिसके जवाब में एसीसी कनई मात्र 77 रन बनाए । जिसके मैन ऑफ़ द मैच बृजबिहारी मिश्रा रहे।
दूसरा मुकाबला मेढ़ौली इलेवन और सिद्धार्थ इलेवन झलरी के बीच खेला गया जिसमे मेढ़ौली ने 10 ओवर में मात्र 57 रन बनाए जिसमें जवाब मे झलरी टीम 7वे ओवर में मैच को जीता। इस मैच के मैन दिलीप रशेल रहे।
दोनों मैच के विजेताओं के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया दोनों टीमों में सीधी रीवा महुगंज शहडोल और आजमगढ़ से खिलाड़ी शिरकत किए जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 135 रन बनाए जिसके जवाब में सिद्धार्थ इलेवन झलरी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन रवि यादव की घातक गेंदबाजी के चलते बोनस ओवर में दिलीप रशेल के आउट होने के बाद मैच हार गई ।दोनों मैच जीतकर युवा खुटार ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की, इस मैच के मैन ऑफ द मैच रघुवर मिश्रा रहे।
एनपीएल आयोजन के आठवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, मंडल महामंत्री किसान मोर्चा बेढ़न बालकृष्ण बैस,रीवा संभाग आईटी सेल प्रभारी किसान मोर्चा भाजपा अतीत शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गिरीश द्विवेदी,युवा नेता नौगढ़ मुकेश पाल,नगर निगम सिंगरौली स्वच्छता विभाग से आशीष शुक्ला, वार्ड पार्षद रामगोपाल पाल,कमलचंद बैस,संजय सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।
आयोजन कमेटी के कमेंटेटर आनंद बैस जी,मनोज बैंस बाघाडीह,दिलमोहन कहार एवं रामबहादुर बैंस,राजेंद्र साकेत जी ने सहयोग किया, लाइव स्ट्रीमिंग में शिवम सोनी, संजय वैश्य ने किया वही स्कोरर की भूमिका संजय वैश्य बागाडीह और निर्णायक की भूमिका में संजय बैस,शंकरदयाल बैस , राजेंद्र बैस,लाल बैंस,सुशील साकेत सहित प्रमुख आयोजनकर्ता संजय बैस,विपिन मिश्रा, इतजोगी बैस,अखिलेश सिंह बैस,शंकर बैस,रामसागर बैस,राहुल साकेत,राजेंद्र बैस,आकाश विश्वकर्मा,प्रीतम बैस,नीरज शर्मा,राजेश बैस, बबूआ राम बैंस,लवकुश नापित,अजीत नापित सहित एनसीसी कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही।