Singrauli News: जबलपुर रीवा जबलपुर, स्लीपर बस को अज्ञात लोगों ने बरगवां थाना अंतर्गत बंधा जंगल में खड़ा कर हुये फरार, रात्रि को कार से पहुंच अज्ञात लोगों नो बस को किया आग के हवाले, मौके से बदमाश भी हुए फरार, धु-धु कर जलती रही बस, किसी बड़े घटना की शाजिश को मामला कर रहा संकेत, ग्रामीणों के आधार पर खबर, पुरा मामला बरगवां थाना के बंधा गांव का। इस संबंध में बरगवां थाना ने वाहन मालिक को पूछताछ के लिए थाने बुलाई है। अब जांच के बाद भी स्प्ष्ट हो पाएगा कि आग किन कारणों से वाहन मेें लगी है। फिलहाल पुलिस इस संबंध की जांच में लगी हुई है।
सिंगरौली वासियों को एक और स्पेशल ट्रेन की मिली सौगात! नासिक रोड के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन