Jaipur LPG Tanker Blast : जयपुर में LPG टैंकर और ट्रक में टक्कर, टैंकर ब्लास्ट, 11 जिंदा जले

Mahima Gupta
2 Min Read
Jaipur LPG Tanker Blast

Jaipur LPG Tanker Blast : राजस्थान के जयपुर- अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में सीएनजी टैंकर की ट्रक से भीषण टक्कर हो गयी और टैंकर में आग लग गयी. इस भीषण आग ने पेट्रोल पंप सहित कई वाहनों को अपनी आगोश में ले लिया. करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गयी है. जिसमें 11 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी. वहीं करीब 20-25 लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. मौके पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आस-पास के रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है. (नीचे भी पढे)

जयपुर में हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है.इधर सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में अब तक पांच शव आ चुके हैं. वहीं 24 से 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है.राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर अग्निकांड में घायल हुए लोगों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने स्थिति का भी जायजा लिया.

भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जयपुर-अजमेर एनएच पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं.

Singrauli News : हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को हुआ आजीवन कारावास

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!