Singrauli News : वैढ़न के माजन मोड़ पर रविवार रात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक अपने भाई को बस में छोड़ने के लिए आया था।
चितरंगी को पोड़ी गोपला गांव के के अखंड प्रताप सिंह का बेटा पंकज सिंह अपने भाई संदीप सिंह को रीवा जाने के लिए यात्री बस में बिठाने के लिए बाइक से वैढ़न आया था। रात में जब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर माजन मोड़ से गुजर रहे थे, तभी ट्रक क्रमांक एमपी07- एचबी 9594 ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में पंकज सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है।