Singrauli News : नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 तुलसी में बीपीएल बलियरी प्रीमियर लीग 2024-25 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -3 का भव्य शुभारंभ नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर श्री मती रानी अग्रवाल के द्वारा किया गया। एवं बिलौजी एवं मेढ़ौली टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उत्साह के साथ मुकाबले में जाने की शुभकामना दी। उक्त कार्यक्रमा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद एवं अपीलीय समिति समदस्य नगर पालिक निगम सिंगरौली अनिल बैस ने की।
इस दौरान पार्षद खुर्शीद आलम, पार्षद श्रीमती श्यामला देवी जी , समाजसेवी एड अवनीश कुमार दूबे , लाल बाबू वैस, प्रमोद कुमार वैश्य, रवि चंद वैश्य , राम भजन शाह जी, और वॉर्ड के देव तुल्य जनता जनार्दन उपस्थित रहेकी गरिमामय उपस्थिति रही । लीग के प्रथम दिवस बिलोंजी ओर मेढ़ोली के बीच पहला मुकाबला खेला गया।
सिंगरौली समाचार : नगर निगम के वार्ड 1 एवं 6 में जन कल्याण शिविर का हुआ आयोजन