Singrauli News : कॉलोनी से गुजरी 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Mahima Gupta
4 Min Read

Singrauli News :  जिला मुख्यालय वैढ़न में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर की 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी। ये हादसा वार्ड क्रमांक- 42 अंतर्गत पचखोरा रोड पर स्थित शासकीय बालक स्कूल वैढ़न के सामने गली में हुआ। बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में एक मकान में दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार को कार्य के दौरान एक मजदूर लोहे की पाइप को लेकर जब कुछ कार्य कर रहा था, तो पाइप भवन के बिल्कुल पास से गुजरी 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन में टच हो गया। जिससे पाइप को पकड़े मजदूर करंट की चपेट में आ गया और उसकी हालत गंभीर हो गयी। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसकी मौत की खबर सामने आयी। बताया जा रहा है कि ट्रामा में चिकित्सक ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया था, उसके बाद पीएम पश्चात शव मृतक के गृह क्षेत्र चितरंगी ले जाया गया। मृतक करीब 40-42 वर्षीय रामलखन सिंह बताया जा रहा है।

हाईटेंशन लाइन को सुरक्षित कराने की मांग

इस हादसे से स्थानीय रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है, क्योंकि रहवासी बताते हैं कि इससे पहले भी कॉलोनी में इसी हाईटेंशन लाइन की चपेट में एक अन्य घर में कार्य करने वाला एक मजदूर आ गया था। करीब 5 साल पूर्व हुये उस हादसे के बाद अब जब फिर से कुछ वैसा ही हादसा हुआ, तो कॉलोनी के बीचोंबीच से गुजरी असुरक्षा का मुद्दा जोर पकड़ लिया। रहवासियों का कहना है कि जो हाईटेंशन लाइन कॉलोनी के बीच से गुजरी है, उसके नंगे तारों को सुरक्षित कराया जाना चाहिए।

इसी पेोल के ऊपर से गुजरी है एचटी लाइन।

6 जहां से हाईटेंशन लाइन गुजरी होती है, वहां वैसे भी मकान आदि निर्माण की अनुमति नहीं दी जाती है। अगर मकान बनाने वाले ने अनुमति मांगी भी होगी तो वह हमारे यहां से इसे अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी गई होगी। इसलिए मुझे लगता है कि मनमाफिक ढंग से मकान बनाने दौरान के सुरक्षा को ध्यान नहीं देने के कारण ऐसा हादसा हुआ होगा। – हेमंत चौधरी, डीई वैढ़न शहर क्षेत्र

हादसे की वजह जानने जांच की जरूरत इस हादसे को लेकर बिजली कंपनी के जिम्मेदारों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन जहां से गुजरी है, वहां हाईटेंशन लाइन से सटाकर मकान बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है और संभवतः इस प्रकार के कार्य बिना अनुमति नहीं किये जाते हैं। ऐसे में इस हादसे कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इस मामले में किसी व कहां गलती हुई? चूंकि इसमें एक की मौत हो गयी है तो इसलिए कायदे से इस पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए, ताकि जांच में दोषी पाये जाने के बाद उसके खिलाफ जब कार्रवाई हो तो उससे लापरवाही करने वाले दूसरे लोग भी सबक ले सकें।

सिंगरौली समाचार : नगर निगम के वार्ड 1 एवं 6 में जन कल्याण शिविर का हुआ आयोजन

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!