Bhopal News : मृगनयनी के ट्रेडिशनल नांदना, बाग प्रिंट्स और माहेश्वरी सड़ियो ने गौहर महल में बिखेरे फैशन के नए रंग

Mahima Gupta
1 Min Read

Bhopal News :संत रविदास हस्तशिल्प हाथकरघा विकास निगम द्वारा गौहर महल में आयोजित अहिल्या बाई होलकर मेले के अंतर्गत कल बुधवार को फैशन शो का आयोजन किया गया.

गौहर महल में फैशन शो का शुभारंभ भोपाल महिला पॉलीटेक्निक की फैकल्टी , मृगनयनी के डिज़ाइनर्स और मार्केटिंग टीम के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । मृगनयनी हस्तशिल्प हाथकरघा के डिज़ाइनर देविका,दीपिका आशी हिरकने, पीहू चौबे और अंकिता चंद्रवंशी द्वारा डिज़ाइन किए गये चन्देरी, माहेश्वरी, बाग़, दाबू और नाँदना के डिज़ाइंस को इंदौर महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की स्टूडेंट्स के द्वारा फैशन शो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। हस्तशिल्प एवं हाथकरघा के डिज़ाइनर कलेक्शन मृगनयनी के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध है।

79 रुपए का क्रीम लगाकर गोरा नहीं हुआ ग्राहक तो कंपनी को 15 लाख रुपए का भरना पड़ा जुर्माना 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!