‘पुष्पा 2’ के आलावा Allu Arjun सहित इन फिल्मों ने भी जीता है फैंस का दिल, देखें लिस्ट

Mahima Gupta
4 Min Read
Allu Arjun

Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार और पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. हर कोई अल्लू अर्जुन और अन्य कलाकारों की एक्टिंग के साथ-साथ सिनेमैटोग्राफी और डायरेक्शन की भी तारीफ करता नजर आ रहा है

अल्लू अर्जुन को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. अल्लू एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने तेलुगु सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी कई फिल्में अलग-अलग भाषाओं में डब भी की गई हैं। इसी बीच आज हम आपको अल्लू अर्जुन की शानदार हिंदी डब फिल्मों के बारे में बताते हैं।

पुष्पा

यह अल्लू अर्जुन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। यही वह फिल्म है जिसने उन्हें साउथ सुपरस्टार से पैन इंडिया स्टार बना दिया। इसे तेलुगु के अलावा कई भाषाओं में रिलीज किया गया और इसके बाद अल्लू दर्शकों के दिल की धड़कन बन गए। 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ऑनलाइन मूवी स्ट्रीमिंग सर्विसेज ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

वेदम

यह राधाकृष्ण द्वारा निर्देशित अल्लू अर्जुन की 2010 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर थी। इसमें अर्जुन के साथ अनुष्का शेट्टी, मनोज बाजपेयी, मनोज मांचू समेत कई सितारे नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिंदी डबिंग में ‘अंतिम फैसल’ नाम से रिलीज हुई थी।

पारूगु

2008 में आई इस फिल्म का निर्देशन भास्कर ने किया था। इसमें शीला और प्रकाश राज जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में पूनम बाजवा और जयासुधा का कैमियो भी देखने को मिला। यह फिल्म हिंदी में ‘वीरता द पावर’ नाम से रिलीज हुई थी। इसमें दोस्तों के एक समूह की कहानी दिखाई गई थी। ये लोग मिलकर गांव के सरपंच की बेटी को ढूंढने के लिए लोगों से मदद मांगते हैं.

बद्रीनाथ

यह वीवी विनायक द्वारा निर्देशित 2011 की तेलुगु एक्शन फिल्म थी। फिल्म में अर्जुन के साथ तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे. तेलुगु के साथ-साथ यह फिल्म हिंदी में भी सफल साबित हुई। इसे ‘संघर्ष और विजय’ के नाम से पेश किया गया था. 42 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म एक समय तेलुगु इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी।

आर्या 2

यह अल्लू अर्जुन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 2009 की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था। लीड एक्ट्रेस के तौर पर काजल अग्रवाल नजर आई थीं. नवदीप और श्रद्धा दास सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे. इसकी हिंदी डबिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है. इससे पता चलता है कि एक लड़का सच्चे प्यार में किस हद तक जा सकता है.

ये भी पढ़े-

पुष्पा 2 से भी मस्त निकला ये साउथ इंडियन चखना, Worlds Best Fried Chicken Dish की टॉप लिस्ट में शामिल Chicken 65, देखें रेसिपी

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!