Singrauli News : जनपद शिक्षा केंद्र बैढ़न जिला सिंगरौली में दिव्यांग बच्चों का निशुल्क शिविर का आयोजन राज शिक्षा केंद्र भोपाल एवं कलेक्टर महोदय सिंगरौली एवं जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन में मूल्यांकन एवं चिन्ह का शिविर का आयोजन सोमवार को आयोजित किया गया जिसे मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायाधीश माननीय सुधीर सिंह राठौड़ एवं विविध सेवा प्राधिकरण के अतुल सेन जी एवं एपीसी आईडी संजय श्रीवास्तव के द्वारा शुभारंभ किया गया एवं विकासखंड में पदस्थ प्रदीप चतुर्वेदी बीएससी एवं राज नारायण पांडे बीएससी एवं सरला मिश्रा एमआरसी एवं विष्णु प्रसाद साहू एमआरसी जनपद शिक्षा केंद्र के जनपद शिक्षा केंद्र समस्त सीएससी के द्वारा विशेष सहयोग किया गया.
सहयोग करते कार्य को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा एवं अलिमको जबलपुर की टीम उपस्थित होकर आए हुए दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर अलग-अलग दिव्यांग बच्चों का 38 बच्चों का चिन्हांकन उपकरण हेतु चिन्हित किया गया.
जिला मेडिकल बोर्ड उपस्थित न होने के कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र आए हुए बच्चों का नहीं बन पाया जिससे अभिभावक को के द्वारा आप प्रसन्नता व्यक्त किया गया जबकि हमारे एपीसी आईडी महोदय शुभारंभ से लेकर समापन तक अपनी उपस्थित दिए हैं दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को आने जाने हेतु ₹50 भत्ता एवं लंच पैकेट दिया गया इसके साथ कार्यक्रम का समापन किया गया यह सब कार्यक्रम बीआरसीसी बैढ़न के निर्देश में संपन्न हुआ.