Singrauli News : प्रभारी मंत्री के संज्ञान में पहुंचा बुढ़ाडांड़ सरपंच सचिव का काला चिट्ठा! करोड़ों के घोटाले का है आरोप

Mahima Gupta
5 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत बुढ़ाडांड़ में हुए भ्रष्टाचार का मामला प्रभारी मंत्री संपतिया उइके के संज्ञान में पहुंच चुका है सिंगरौली प्रवास पर पहुंची प्रभारी मंत्री को ग्राम वासियों ने सरपंच सचिव के खिलाफ काला चिट्ठा पकड़ा दिया है. अब माना जा रहा है कि निश्चित रूप से गहन पड़ताल के बाद बड़ी कार्यवाही हो सकती है. इधर ग्राम वासियों ने माह भर पूर्व ही जिले के तमाम अधिकारियों से शिकायत की थी जांच कमेटी भी बनी थी लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक जांच नहीं हो पाई जिले के अधिकारियों से असंतुष्ट होकर ग्राम वासियों ने प्रभारी मंत्री से जांच एवं कार्यवाही की मांग की है.

इन निर्माण कार्यो मे घोटाले का है आरोप

आरोप नंबर- 1

रामप्रसाद बैगा के घर के पास तालाब गहरीकरण का कार्य नहीं कराया गया है जबकि 79 हजार रुपये खर्च किये गए हैं.

आरोप नंबर- 2

बुढ़ाडांड बैगान टोला आदिवासी बस्ती में पुलिया निर्माण 15वां वित्त एवं मनरेगा कंवर्जन का कार्य गुणवत्ता विहिन है गांव के खेत के पत्थर से बनाया गया है मौके पर पुलिया जर्जर हो गई है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

आरोप नंबर -3

आदिवासी बस्ती कोलान टोला बघैला में पुलिया निर्माण का कार्य स्थल पर नहीं हुआ है जबकि राशि आहरित कर ली गई है.

आरोप नंबर -4

आदिवासी बस्ती बैगान गढ़ई टोला में पुलिया निर्माण कार्य स्थल पर नहीं किया गया और राशि आहरित कर ली गयी है।

आरोप नंबर- 5

बुढ़ाडांड के ग्राम खैराबडा में संजय तिवारी के घर के पास चेक डेम गुणवत्ता विहिन एवम बुनियाद विहिन है.

आरोप नंबर- 6

बुढाडांड के किटनीहवां टोला में 2 नग चेक डेम का निर्माण कार्य किया गया है जो नदी के बोल्डर एवं मिट्टी युक्त बजरी से बनाया गया है.

आरोप नंबर- 7

बुढ़ाडांड के खैराबड़ा जोगदहवा नदी में रपटा निर्माण कार्य गुणवत्ता विहिन नदी का बोल्डर एवं नदी की बजरी बिना बुनियाद का बना था जो अब धरसाई हो गया है सरपंच ने अपने जमीन तक पहुंचाने के लिए इस रपटा का निर्माण कराया था वहां कोई बस्ती नहीं है

आरोप नंबर- 8

 बुढ़ाडांड मिश्रीलाल पटेल के घर के पास चबूतरा निर्माण का कार्य कराया गया जो गुणवता विहिन है तथा चबूतरा टूट चूका है।

आरोप नंबर- 9

ग्राम पंचायत कार्यालय व्यय एवम् सामग्री के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए हैं जबकि पंचायत मुख्यालय में वर्तमान सरपंच सचिव द्वारा कोई भी सामग्री नहीं खरीदी गई है.

आरोप नंबर- 10

सरपंच दिलीप धर द्विवेदी देवसर बाजार में रहते हैं और ग्राम पंचायत मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर है पंचायत में इनका कोई घर नही है , देवसर स्थित अपने घर से ही पंचायत का सारा काम करते हैं पंचायत भवन में नहीं पहुंचते और ग्राम वाशी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए दर-दर भटकते हैं

आरोप नंबर-11

सेमरा नाला के पास चेक डेम निर्माण नदी की मिट्टी युक्त बजरी से कराया गया था जो अब टूट गया है.

आरोप नंबर- 12

बूढ़ाडांड़ में गैवियन चेक डेम कोलान बस्ती बघैला में 3 नग बांध पत्थर से बनाया गया था जिसमें सरपंच सचिव द्वारा जाली लपेटकर फोटो ग्राफी कर राशि निकाली गई एवं किटनिहवा स्कूल के पस गैवियन चेक डेम खेतों के पत्थर एवं मिट्टी डालकर जाली लैपेट कर बनाया गया था जो धरासायी हो गया है एवं मिश्रीलाल प्रजापति के घर के पास गैवियन चेक डेम गुणवत्ता विहीन के कारण स्थल पर गैवियन चेक डेम गायब हो गया है.

शिकायत करने पर ग्राम वासियों को मिलती है धमकी

प्रभारी मंत्री को दिए गए शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्रामवासी जब अधिकारियों से भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं तो सरपंच द्वारा उन्हे तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं इस वजह से ग्रामवासी डरे एवं सहमे हुए हैं.

MP Weather : सिंगरौली, सीधी समेत मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की चेतावनी! IMD ने जारी की ताजा अपडेट

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!