Singrauli News : निवास पुलिस ने अंधी हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

Vikash Kumar Yadav
5 Min Read
Singrauli News

सरई थाना क्षेत्र के निवास चौकी अंतर्गत 02 दिसंबर को भैयालाल प्रजापति का शव कुंये में तैरता पाया गया था। शव के हाथ पांव बंधे थे जिस कारण उसे हत्या का मामला मान कर निवास पुलिस ने जांच प्रारंभ की। मृतक के पत्नी जयमतिया प्रजापति पुत्र बुध्दसेन प्रजापति रामरहीश प्रजापति व घरवालो से पूछताछ करने पर पाया गया की 01/12/24 को मृतक भैयालाल प्रजापति की हत्या कर हाथ पैर बांधकर मृतक के पत्नी एवं दोनो पुत्रो द्वारा कुये मे डाला गया है। बताया गया कि मृतक घर की महिलाओं के ऊपर गलत नीयत रखता था जिस कारण उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनाक 02/12/24 को सुचनाकर्ता हरिलाल प्रजापति पिता स्व रिचकई प्रजापति सा. महुआगांव का चौकी निवास में उपस्थित आकर सुचना दिया की मेरे चाचा भैयालाल प्रजापति दिनाक 01/12/24 को 08.00 बजे शाम समय गांव तरफ झाड फूक करने गये थे जो रात मे घर वापस नही आये सुबह समय पता तलाश किये तो घर के पास शासकिय कुआं में लाश पानी में डूबी दिखी है। उनकी मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही की गई शव निरीक्षण व घटनास्थल निरीक्षण आदि से मृतक का शव कुये मे हाथ पैर बंधा मिलने पर व डाक्टर द्वारा प्राप्त पीएम रिपोर्ट अवलोकन करने पर मृतक की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना पाये जाने पर चौकी निवास थाना सरई में अपराध क्र. 1111/24 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अंधी हत्या होने से पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा टीम गठित की गई पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिगरौली के लगातार दिशा निर्देश पर टीम प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल कुमार सैयाम अनुभाग देवसर द्वारा मय टीम के पता तलाश पूछताछ विवेचना आदि से मृतक के घर के सदस्यो द्वारा ही हत्या कर कुये में फेकना प्रतीत होने पर मृतक के पत्नी जयमतिया प्रजापति पुत्र बुध्दसेन प्रजापति रामरहीश प्रजापति व घरवालो से पूछताछ पर पाया गया की दिनांक 01/12/24 को मृतक भैयालाल प्रजापति की हत्या कर हाथ पैर बांधकर मृतक के पत्नी एवं दोनो पुत्रो द्वारा कुये मे डाला गया है। आरोपीया व आरोपी गणो का कथन लेने पर बताये की मृतक की पत्नी जयमतिया प्रजापति को बच्चेदानी मे समस्या थी जिससे मृतक घर की अन्य महिलाओ पर गलत नियत रखता था अवैध संबंध बनाना चाहता था दिनांक 01/12/24 को मृतक शराब पीकर आया एवं गलत नियत से पकड़ने लगा मृतक की पत्नी जयमतिया प्रजापति एवं पुत्र बुध्दसेन प्रजापति रामरहौश प्रजापति विरोध किये तब मृतक के पुत्रो ने मृतक के हाथ पैर पकडकर एवं पत्नी जयमतिया प्रजापति पास में रखे सफेद गमछा से मुह और गला दबाकर हत्या किये तथा बडा लडका बुध्दसेन प्रजापति मृतक के पैन्ट से पैर बांधा व पत्नी जयमतिया प्रजापति सफेद गमछा से हाथ बांधी रात्रि में 02.00 बजे सुनसान देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर घर से कुछ दूरी पर शासकीय कुये में हाथ पैर बांधकर मृतक को फेक दिये एव मृतक की स्वेटर व जूता व चूने की डिब्बी कुये के पास रख दिये थे उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय सरई पेश किया गया है। जहां से न्यायिक अभिरक्षा मे जिला जेल पचौर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्रीके कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा जिला सिंगरौली, एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन में
संपन्न की गयी कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर राहुल कुमार सैयाम, थाना प्रभारी सरई शेषमणि पटेल,चौकी प्रभारी निवास उप. निरी मनोज सिंह, चौकी प्रभारी निगरी उनि विनय शुक्ला ,उप निरी प्रियंका सिंह, स.उनि. दीपनारायण, स.उ.नि त्रिवेणी पाल, स.उ.नि सुर्जन सिंह, प्र.आर.ज्ञानेन्द्र सिंह, प्र. आर.अमरजीत पाल, प्र.आर. भगवानदीन सिंह, आर. प्रभात कुमार दुबे, आर.बबलू यादव, आर. नीरज सिंह, आर. बिट्टू सिह, आर. अमित कुमार, आर.रविराज सिंह, आर.मोहित सिंह, आर.प्रवीण पाण्डेय चौकी निवास का सराहनीय योगदान रहा।

Singrauli News : एनसीएल अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 अमलोरी में हुई सम्पन्न

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!