Singrauli News : 7 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते, विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत  सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ 07 वर्ष से फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण

फरियादी राकेश कुमार नीरज पिता श्री गोपाल प्रसाद उम्र 54 वर्ष निवासी ए-३ एनपीसीसी कालोनी बलिया जयंत चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.01.2020 को उसके घर का ताला तोडकर अज्ञात बदमाश घर के अन्दर घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी सामाने चोरी कर ले गये है, रिपोर्ट पर अप०क०-13/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना की गई. दौरान विवेचना प्रकरण में तीन आरोपी अम्बिकेश्वर उर्फ माफिया, गुड्डू कुमार सिंह गोड एवं सोनू पाण्डेय दस्तयाब हुए थे, जिनके प्रकरण में घटना में चोरी गया मशरूका उपरोक्त तीनो आरोपियों से बरामद हो गया था, जिस पर प्रकरण में चालान तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, प्रकरण में चालान पेश के बाद से आरोपी अम्बिकेश्वर उर्फ माफिया पिता कैलासचनद्र उदुबे सा० बारी थाना बहरी जिला सीधी म०प्र० हाल बस पडाव नर्सरी जयंत फरार हो गया था, जिसकी लगातार पता तलास करते रहे लेकिन नही मिल रहा था, जिसे दिनांक 04. 12.2024 को माननीय न्याया० कोर्ट बैढन से प्राप्त गिर० वारंट प्रक०क०-263/2020 धारा 457,380 भाववि में (2) इसी प्रकार माननीय न्यायालय बैढ़न के न्यायालय से जारी गिरफ्‌तारी वारंट प्र०क०-773/2017 चारा 25 (1) (बी) आर्म्स में जारी गिरफ्‌तारी वारंट में गिर० कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार राजवर्धन सिंह, प्र०आर०- सिरदेलाल उईके, बीरेन्द्र पटेल आर०-अशोक यादव, प्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

MP News : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शख्स को एक महीने में 50 पेड़ लगाने की सुनाई सजा

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!