Singrauli News : बिजली के पोल से टकराकर बाइक पर सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत! जियावन थाना क्षेत्र के सरौंधा में हुआ हादसा

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिले के जियावन थाना क्षेत्र के सरौंधा में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, बाइक सवार देवसर बाजार से अपने गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

पुलिस ने बताया कि जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौंधा में बाइक सवार जब अपने घर से कुछ ही दूरी पर थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई और एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दादूलाल कोल पिता छती लाल कोल उम्र 31 वर्ष, सीता शरण कोल पिता कैलाश कोल उम्र 30 वर्ष और राम प्रकाश कोल पिता लग्नधारी कोल उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक के पोल से टकराने की आवाज से वहां लोग एकत्रित हो गए. इनमें से किसी ने फोन पर घटना की सूचना पर जियावन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से उन्होंने इस हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी

जियावान थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया, यह तीनों लोग अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Singrauli News : सिंगरौली में कपड़े से हाथ-पैर बंधा अधेड़ व्यक्ति का कुएं में मिला शव

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!