Electric Tractor : किसान के बेटे ने यूट्यूब देखकर मात्र 70 हजार की लागत में ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाया की बड़ी बड़ी कंपनी का माथा चकरा गया दरअसल अजीत वर्मा बस्ती जिले के गौर विकासखंड के गोनहा गाँव के रहने वाले है दिल्ली में अजीत वर्मा टाइल मार्बल का कार्य करते हैं काफी दिनों से अजीत वर्मा का सोच था एक न एक दिन अपना खुद का ट्रैक्टर बनाऊंगा वो इलेक्ट्रिक इसी सोच के साथ अजीत ने यूट्यूब का सहारा लेते हुए कार्य करना शुरू की और कबाड़ के जुगाड़ से महज 3 महीने में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तैयार कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया।