Singrauli News : शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से नवंबर माह के अंत में 4 अधिकारियों व 29 कर्मचारियों सहित कुल 33 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से श्री राकेश कुमार सिंह गौतम, महाप्रबंधक (सिविल), आशुतोष कुमार सिंह, वरीय प्रबन्धक (ऑडिट), भगवान प्रसाद वर्मा, सहायक सुपरवाइज़र (ट्रांसपोर्ट) एवं सुनील राम, हैड प्यून, सीईटीआई सेवानिवृत्त हुए।
कंपनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल, सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे.