Singrauli News : विधायक व कार्यकर्ताओ ने मोहन चित्र मंदिर में देखी “द साबरमती रिपोर्ट फिल्म”

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : हाल ही में सिनेमा घरों में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज की गई है। जो कि गुजरात के गोधरा में हुई साबरमती एक्सपे्रेस टे्रन की घटना को सभी के सामने लाते हुये उस घटना में काल का ग्रास बने लोगों के लिए श्रद्धांजलि है।

इसी कड़ी में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आज दिन शनिवार की शाम बैढ़न स्थित मोहन चित्र मंदिर में बीजेपी जिला महामंत्री सुन्दरलाल शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, पूर्व मेयर प्रेमवती खैरवार , भाजपा नेत्री सीमा जायसवाल, विनोद चौबे, राजकुमार दुबे, रामनरेश, संतोष बैस, कमलेश बैस, दुर्गा कश्यप समेत अन्य आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान रामनिवास शाह ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुये साबरमती एक्सप्रेस टे्रन की घटना पर आधारित है। इस घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि भाजपा शासन काल से पहले किस प्रकार से देश के अहम मुद्दों को लेकर जनता को गुमराह किया जाता था तथा लोगों को सच्चाई से दूर रखा जाता था। फिल्म के जरिये सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है, जो चिजे छुपी हुई थी वो इस फि ल्म के जरिये सामने आई है। फिल्म वास्तव में 59 पुरूष-महिलाओं व बच्चों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।

MP News : महिला के पेट के अंदर मिला बड़ी कैंची! देखकर डॉक्टर दंग

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!