Sidhi News : देवी देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़कर आस्था पर आघात करने का काम असामाजिक तत्वों द्वारा बराबर जारी है। यह कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी इस तरह के कई निंदनीय कृत्य सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा चुके हैं। लेकिन ऐसे दुष्ट एवं मंद बुद्धि वाले लोगों पर आज तक किसी भी तरह का कोई भी अंकुश नहीं लग पाया है। जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी ग्राम मझरेटी और शैरपुर की – सीमा में खरीं पुलिया के पास बने एक मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा को 20 अक्टूबर 2024 की रात को अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
आस्था पर आघात लगने से आहत ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया गया है। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही सीधी पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति को सामान्य बनाए रखने हेतु संबंधित स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बजरंगबली की मूर्ति को अपने कब्जे में कर मंदिर में शीघ्र ही दूसरी नई मूर्ति की स्थापना करने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही मामले की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की बात कोतवाली पुलिस द्वारा कही गई है।
कुचवाही से मायापुर रोड में शैरपुर मझरेटी के बीच खर्री नदी के किनारे बने मंदिर में बजरंग बली के प्रतिमा को कुछ अज्ञात लोगों तोड़कर तहस नहस कर दिया
बजरंग बली की आंख नाक को भी नोच डाला प्राप्त जानकारी तक सीधी पुलिस आकर बजरंग बली प्रतिमा को उठा ले गई है और दूसरी प्रतिमा को लाकर स्थापना कर दी गई है।