MP News : मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान! मध्य प्रदेश में 1 लाख पदों पर होगी भर्ती

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
MP News

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मोहन यादव ने कहा है कि सरकारी विभागों में रिक्त एक लाख पदों पर भर्ती की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन जारी किए गए हैं और प्रक्रिया का आगाज कर दिया गया है। प्राइवेट सेक्टर में भी 2.5 लाख नौकरियों के लिए प्रयास की बात कही है।

मोहन यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारे संकल्प पत्र में हमने घोषणा की थी कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे। इसलिए एक लाख से अधिक पदों पर तैयारी करके हम विज्ञापन जारी कर रहे हैं और अलग-अलग प्रकार से प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर रहे हैं। निजी क्षेत्र में 2.5 लाख से अधिक पदों पर रोजगार के अवसर देने वाले हैं।’

 

मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में जाकर उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित किया है। अब वह विदेशों से भी निवेशकों को मध्य प्रदेश लाएंगे। भोपाल में वैश्विक सम्मेलन किया जाएगा। इसके लिए वह जर्मनी, इंग्लैंड समेत अन्य देशों में भी जाएंगे।

MP News : मध्यप्रदेश में महिला पुलिसकर्मी ने मारे थप्पड़ तो शख्स ने कर दी थप्पड़ों की बौछार, Video वायरल

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!