SP Nivedita Gupta: सिंगरौली की पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता, को कार्यभार संभाले हुए एक साल भी नहीं हुआ था कि उनका तबादला कर दिया गया। उनके स्थानांतरण के प्रमुख कारणों में स्थानीय नेताओं और प्रभारी मंत्री की नाराजगी मानी जा रही है। हाल ही में चौकी प्रभारियों की पोस्टिंग में रायशुमारी न करने और विभाग को अपने तरीके से चलाने के कारण एसपी को नेताओं के निशाने पर लिया गया।
साथ ही विधायकों के बात ना मानने की वजह से निवेदिता गुप्ता विधायकों के आँख किरकिरी बन गई थी। बताया जा रहा है कि देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और राज्य मंत्री राधा सिंह (तीनो विधायक) SP निवेदिता गुप्ता से खासे नाराज बताये जा रहे थे जिसे लेकर स्थानीय विधायक ने मंत्री से शिकायत कर SP निवेदिता गुप्ता को हटवाने की पूरी कोशिश की। जानकार बताते हैं की SP निवेदिता गुप्ता, स्थानीय विधायक- राजेंद्र मेश्राम, रामनिवास शाह और राज्य मंत्री राधा सिंह की वजह से ही हटाई गईं हैं।
विभाग और अन्य अधिकारियों को उनके काम करने का तरीका सही नहीं लगा, और उन्होंने अपने स्तर पर विभाग चलाने के कारण उन्हें आड़े हाथों लिया। नतीजतन, उनका तबादला हो गया। विभाग के कई अधिकारी भी उनसे नाखुश थे, और अब उनके तबादले के बाद ये चर्चाएँ जोर पकड़ने लगी हैं।
प्रभारी मंत्री की नाराजगी बनी तबादले का कारण
यह भी पढ़े-
अखिल भारतीय कालिदास समारोह : सिंगरौली की बेटी को अभा कालिदास समारोह में किया गया सम्मानित