SP Nivedita Gupta: राजनीति की शिकार हुई SP निवेदिता गुप्ता, नेताओं की नाराजगी बनी तबादले का कारण

Mahima Gupta
3 Min Read
SP Nivedita Gupta

SP Nivedita Gupta: सिंगरौली की पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता, को कार्यभार संभाले हुए एक साल भी नहीं हुआ था कि उनका तबादला कर दिया गया। उनके स्थानांतरण के प्रमुख कारणों में स्थानीय नेताओं और प्रभारी मंत्री की नाराजगी मानी जा रही है। हाल ही में चौकी प्रभारियों की पोस्टिंग में रायशुमारी न करने और विभाग को अपने तरीके से चलाने के कारण एसपी को नेताओं के निशाने पर लिया गया।

साथ ही विधायकों के बात ना मानने  की वजह से निवेदिता गुप्ता विधायकों के आँख किरकिरी बन गई थी। बताया जा रहा है कि देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और राज्य मंत्री राधा सिंह (तीनो विधायक) SP निवेदिता गुप्ता से खासे नाराज बताये जा रहे थे जिसे लेकर स्थानीय विधायक ने मंत्री से शिकायत कर SP निवेदिता गुप्ता को हटवाने की पूरी कोशिश की। जानकार बताते हैं की SP निवेदिता गुप्ता, स्थानीय विधायक- राजेंद्र मेश्राम, रामनिवास शाह और राज्य मंत्री राधा सिंह की वजह से ही हटाई गईं हैं।

विभाग और अन्य अधिकारियों को उनके काम करने का तरीका सही नहीं लगा, और उन्होंने अपने स्तर पर विभाग चलाने के कारण उन्हें आड़े हाथों लिया। नतीजतन, उनका तबादला हो गया। विभाग के कई अधिकारी भी उनसे नाखुश थे, और अब उनके तबादले के बाद ये चर्चाएँ जोर पकड़ने लगी हैं।

प्रभारी मंत्री की नाराजगी बनी तबादले का कारण

बता दें कि शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद निवेदिता गुप्ता ने सोमवार शाम को अपनी रवानगी ले ली। निवेदिता गुप्ता ने 16 मार्च, 2024 को सिंगरौली में एसपी का पदभार संभाला, इस पद पर आने से पहले, उन्होंने 2015 बैच में आईपीएस में शामिल होने से लेकर विभिन्न पदों पर कार्य किया। निवेदिता गुप्ता के कार्यशैली से सिंगरौलीवासी काफी ज्यादा प्रसन्न थे यहाँ तक कि निवेदिता गुप्ता के कार्य काल में काफी हद तक अवैध कार्यो में भी अंकुश भी लग गया था लेकिन इसके वावजूद भी इन्हे सिंगरौली जिले से हटाए जाना कंही न कहीं राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है जो काफी ज़्यादा निराशाजनक मना जा रहा है। निवेदिता गुप्ता के तबादले के पीछे का कारण प्रभारी मंत्री की नाराजगी ही मानी जा रही है।

यह भी पढ़े-

अखिल भारतीय कालिदास समारोह : सिंगरौली की बेटी को अभा कालिदास समारोह में किया गया सम्मानित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!