Singrauli News : कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर राज्य मंत्री राधा सिंह का वायरल वीडियो पर माफी की मांग की!

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : मप्र शासन की राज्यमंत्री व चितरंगी विधायक श्रीमती राधा सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जातिगत टिप्पणी करते सुनाई दे रही हैं। घटनाक्रम दुरदुरा ग्राम पंचायत से जुड़ा बताया जाता है। गत दिवस पंचायत के बैगा लोग मंत्री के घर रोजगार सहायक के ट्रांसफर के संबंध में पहुंचे थे। मंत्री इन्हीं से कह रही थीं कि किसी के बहकावे में नहीं आएं। कथित ऑडियो में सुनाई दे रहा कि आनंद सिंह के बहकावे में, ठाकुर के बहकावे में आओगे तो हम तुहारी मदद नहीं करेंगे। सयानन से पूछा कि ठकुरन के पैर धोवत-धोवत बाल सफेद होइगे। उक्त आडियो को लेकर कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर वायरल आडियो की निंदा करते हुये राज्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि एक जाति विशेष पर मप्र की राज्यमंत्री द्वारा टिप्पणी करना कहीं से भी शोभा नहीं देता। राज्यमंत्री संवैधानिक पद पर हैं जहां इस बात की शपथ ली जाती है कि उनके पास कोई भी व्यक्ति आता है तो उसके साथ वह बिना राग द्वेष के व्यवहार करेंगे। उन्होने कहा कि यह अपना प्रदेश के पूरे समाज का है। इस बात को लेकर मात्र राज्यमंत्री राधा सिंह को ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी पूरे प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्हीं के मंत्रिमण्डल में श्रीमती राधा सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री हैं। उन्होने कहा कि यदि राज्यमंत्री माफी नहीं मांगती तो कांग्रेस पार्टी उनके विरूद्ध FIR दर्ज कराने जायेगी। यदि FIR दर्ज नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी ब्लाक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान उपस्थित कांग्रेस के जिला महासचिव प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि राज्यमंत्री द्वारा कहा गया इस तरह का कथन निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी उसकी कड़ी निंदा करती है। जाति विशेष को लेकर की गयी इस तरह की टिप्पणी पर कांग्रेस पार्टी उनसे माफी की मांग करती है। पत्रकार वार्ता में मौजूद दुरदुरा सरपंच ने बताया कि उनके इलाके के आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। चितरंगी इलाके के कई घरों में अब तक लाईट नहीं गयी है और सरपंच के घर तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। लगातार भाजपा के मंत्री इस क्षेत्र से होते रहे परन्तु क्षेत्र विकास से कोसो दूर है। विकास के नाम पर यहां मात्र राजनीति होती है।

पत्रकार वर्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम अशोक शर्मा, अशोक सिंह पैगाम, बाल मुकुन्द सिंह परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष चितरंगी संकठा सिंह चौहान सिंह, अनिल सिंह सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

सिंगरौली में सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा बोलेरो कैंपर 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!