Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत जोगियानी में स्थगन आदेश के बाद बिना सडक का सीमांकन कराये ही जबरन सड़क निर्माण कराया जा रहा है जो की विधायक निधि के द्वारा कराया जा रहा है जिस्म भी काफी अनियमितता पाई जा रही है। जिसकी जांच को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।
आप सभी को बताते चले की सिंगरौली जिले के ग्राम जोगियानी में शासन के विभिन्न मद से प्राप्त राशि से विकाश कार्य किए जा रहे हैं। जिसमे शासन के मापदंड एवं गुणवत्ता को दर किनार कर ग्राम पंचायत सहायक सचिव एवं सरपंच के द्वारा जबरन तरीके से रोड़ निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं, जो नियम आदेश का खुला उल्लंघन है,जहाँ तहसीलदार द्वारा सड़क बनने वाले भूमि पर तहसीलदार के द्वारा स्थगन आदेश दिया गया हैं,इसके बावजूद भी सरपंच और सहायक सचिव सरकार के नियम के विरुद्ध सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई है की सड़क निर्माण में भूमि का सीमांकन करा कर सही व मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराया जाये,जब तक सड़क का सीमांकन नहीं हो जाता तक तक सड़क निर्माण कार्य रोका जाएं और जो भी सड़क निर्माण कार्य में राशि का दुरूपयोग किया गया हैं उसे ग्राम पंचायत सहायक सचिव एवं सरपंच से राशि आहरित करने का आदेश पारित किया जाएं।
Singrauli News : 8 नवंबर से 30 मार्च तक सिंगरौली में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन