Chhath Puja 2024: छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, जानिए इतिहास

Mahima Gupta
2 Min Read
Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024: छठ पर्व में आपने यह जरूर देखा होगा कि छठी मैया का व्रत रखने वाली सभी सुहागिन महिलाएं अपने नाक से लेकर के मांग तक सिंदूर लगाती हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह गौर किया कि छठ पर्व में महिलाएं नाक से लेकर के मांग तक सिंदूर क्यों लगाती हैं, अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि छठ पर्व में महिलाएं नाक से लेकर मांग तक पीला सिंदूर क्यों लगाती हैं

इसीलिए लगाया जाता है नाक से लेकर मांग तक सिंदूर

इतिहासकारो के मुताबिक यह बताया गया है कि छठ पर्व पर महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर इस लिए लगाती हैं क्यूंकि नाक से माथे तक सिन्दूर लगाना, न केवल अपने पति के प्रति, बल्कि पूजी जाने वाली दिव्य शक्तियों, विशेष रूप से सूर्यदेव और छठी मैया के प्रति, जिनके बारे में माना जाता है कि वे स्वास्थ्य, खुशी और परिवार के कल्याण का आशीर्वाद प्रदान करते हैं, के प्रति गहन श्रद्धा और भक्ति का संकेत माना जाता है। सिंदूर को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और पति की लंबी आयु के लिए छठ पर्व पर महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाती हैं।

इसके आलावा नाक से लेकर मांग तक सिन्दूर लगाने का मतलब है कि महिला अपने पति के प्रति अपना प्यार और सम्मान दर्शा रही है। कहा जाता है कि सिन्दूर छुपाने से समाज में पति का मान-सम्मान भी कम हो जाता है। इसलिए छठ के दौरान खासतौर पर शादीशुदा महिलाओं को लंबा सिन्दूर जरूर लगाना चाहिए।

ये भी पढ़े-

Gold Silver Rate : सोना चांदी खरीदने का अच्छा मौका! सोने में 150 रुपए की गिरावट, चांदी स्थिर

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!