Singrauli News : पीडब्ल्यूडी दफ्तर के प्रवेश द्वार पर झाड़ियों का लगा अंबार,कार्यपालन यंत्री एवं अन्य स्टाफ की झाड़ियों पर नही पड़ रही नजरें

Mahima Gupta
1 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण जिले में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा। किन्तु स्वच्छता पखवाड़ा को राह दिखाने वाले जिम्मेदार अधिकारी ही अपने दफ्तरों के इर्दगिर्द साफ-सफाई कराने में कितने संजीदा हैं। इसका जीता जागता उदाहरण लोनिवि दफ्तर का प्रवेश द्वार है।
आलम यह है कि कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के प्रवेश द्वार के इर्दगिर्द झाड़ियों का अम्बार लगा हुआ है। घास एवं बड़े-बड़े झाड़िया इस बात का बया कर रही हैं कि कई महीनों से साफ-सफाई नही कराई है और न स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारी गंभीर हैं। जबकि लोक निर्माण विभाग में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की कमी नही है। इनसे भी दफ्तर के इर्दगिर्द साफ-सफाई कराई जा सकती है। किन्तु बेपरवाह लोनिवि के अधिकारी-कर्मचारियों में स्वच्छ भारत अभियान के साफ-सफाई के प्रति दिलचस्पी नही दिख रही है।
https://snewsmp.com/fire-broke-out-in-the-house-sprinkler-pipe-worth-rs-1-5-lakh-chaff-kept-for-cattle-and-bullet-bike-burnt-to-ashes/
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!