Singrauli News : एनसीएल में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” का हुआ समापन

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के समापन समारोह का आयोजन हुआ। 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2024 तक ‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ थीम पर आयोजित सतर्कता जागरूकता के समापन समारोह का केंद्रीय कार्यक्रम एनसीएल मुख्यालय में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, सीवीओ, एनसीएल रविंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, सभी परियोजनाओं से महाप्रबंधक तथा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहीं ।

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में एनसीएल के सीएमडी बी.साईराम ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कर्मियों, स्कूल के बच्चों व निकटवर्ती समुदाय की वृहद स्तर पर सहभागिता हेतु आयोजकों बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने आज के एस प्रतिस्पर्धी युग में किसी संगठन के विकास में सतर्कता की भूमिका को अहम बताया। साथ ही श्री साईराम ने अपने उद्बोधन में एनसीएल कर्मियों से राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान देते हुए दीर्घकालिक दृष्टि के साथ विश्व की श्रेष्ठ पद्धतियों को अपनानने हेतु आह्वान किया।

कार्यक्रम को निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह ने भी संबोधित कर सतर्कता जागरूकता पर अपने विचार रखे।

समापन समारोह कार्यक्रम में सीवीओ, एनसीएल रविंद्र प्रसाद ने सभी का स्वागत किया व सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान किए गए विभिन कार्यों का विस्तार से ब्योरा रखा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सतर्कता विभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो के माध्यम से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सभी क्षेत्रों इकाइयों में सम्पन्न विभिन्न गतिविधियों को दर्शाया गया। साथ ही एक ई-सतर्कता विशेषांक का विमोचन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान एनसीएल में सतर्कता झांकी, रैली, स्टेकहोल्डर्स मीट एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण व प्रशिक्षण कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया गया|इनके माध्यम से एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों को सभी कार्यालयीन एवं दैनिक कार्यों के निर्वहन में निवारक सतर्कता, सुचिता, जवाबदेही एवं पारदर्शिता स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया |

इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ एनसीएल कर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएँ एवं परियोजना व इकाईयों को पुरस्कृत किया गया ।

Singrauli News : पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों का शत प्रतिशत बनाये आयुष्मान कार्ड :- कलेक्टर

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!