Singrauli News : घर में लगी आग ! डेढ़ लाख रुपए की स्पींक्लर पाइप,मवेशियों के लिए रखा भूसा एवं बुलेट बाइक जलकर खाक - SNEWS MP

Singrauli News : घर में लगी आग ! डेढ़ लाख रुपए की स्पींक्लर पाइप,मवेशियों के लिए रखा भूसा एवं बुलेट बाइक जलकर खाक

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहट निवासी सुखसागर नाथ द्विवेदी के घर में गुरूवार एवं शुक्रवार की मध्य रात घर के भूसा में आग भड़क उठी। जहां आग के लपट को देख घर में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की घटना से पीड़ित सुखसागर नाथ द्विवेदी पिता गजाधर नाथ द्विवेदी ने थाना चितरंगी में लिखित सूचना देते हुये बताया है कि 12 एवं 13 सितम्बर की रात करीब 2:30 बजे गृहग्राम बरहट के मकान में आग भड़क उठी। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है. 


लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक

आगजनी की इस घटना से करीब 80 की संख्या में स्पींक्लर पाइप कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये, मवेशियों के लिए रखा भूसा, घर में लगी इमारती लकड़ी एवं बुलेट मोटरसाइकिल जल गया। आगे बताया कि शोरशराबा होने पर घर के परिजन एवं आसपास के लोग पहुंचे। तब तक में भूसा, पाइप एवं मोटरसाइकिल व मकान की लकड़िया जलकर खाक हो गई थी। फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है।

Singrauli Fake Notes Master: 12वीं पास छात्र निकला नकली नोट बनाने का मास्टर! जल्द बनना चाहता था करोड़पति

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!