Singrauli News : कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी सड़कों पर आवारा पशुओं का लगा हैं मेला : सपाक्स पार्टी जिला अध्यक्ष विश्वभरन द्विवेदी - SNEWS MP

Singrauli News : कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी सड़कों पर आवारा पशुओं का लगा हैं मेला : सपाक्स पार्टी जिला अध्यक्ष विश्वभरन द्विवेदी

thegyan392@gmail.com
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में नगर निगम कमिश्नर एवं पंचायत को निर्देशित किया गया था कि आवारा पशुओं को जिसके मालिक न हो उन सभी पशुओं को गौशाला में रखा जाए तथा जिला पंचायत को निर्देशित किया गया था कि सरपंच, सचिव अपने क्षेत्र के आवारा पशुओं को गांव में ही बाड़ा बनाकर रखा जाए तथा सभी आवारा पशुओं को खाने की भी व्यवस्था पंचायत के द्वारा किया जाए साथ ही आवारा पशुओं को चराने एवं देखरेख करने के लिए गांव के ही व्यक्ति को नियुक्त किया जाए। ताकि आवारा पशु सड़कों पर ना बैठे एवं किसानों का फसल नष्ट न हो.

कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन : विश्वभरन द्विवेदी

सपॉक्स पार्टी जिला अध्यक्ष विश्वभरन द्विवेदी के द्वारा आरोप लगाया गया कि आवारा पशुओं की वजह से जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है इतना ही नहीं आवारा पशु किसानों के फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं, वही सपाक्स पार्टी जिला अध्यक्ष बताते हैं कि  प्रशासन के द्वारा पूर्व में नगर निगम कमिश्नर एवं पंचायत को निर्देशित किया गया था कि आवारा पशुओं को जिसके मालिक न हो उन सभी पशुओं को गौशाला में रखा जाए तथा पंचायत को निर्देशित किया गया था कि सरपंच, सचिव अपने क्षेत्र के आवारा पशुओं को गांव में ही बाड़ा बनाकर रखा जाए तथा सभी आवारा पशुओं को खाने की भी व्यवस्था पंचायत के द्वारा किया जाए साथ ही आवारा पशुओं को चराने एवं देखरेख करने के लिए गांव के ही व्यक्ति को नियुक्त किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जिला प्रशासन के द्वारा केवल दिखावे के लिए इस प्रकार का आदेश दिया गया था इसका पालन कब होगा, किसानों का फसल आवारा पशुओं के द्वारा नष्ट हो गई इसकी भरपाई कौन करेगा तथा जिले में आवारा पशुओं की वजह से रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है इसका जवाबदार कौन होगा।  सपॉक्स पार्टी जिला अध्यक्ष विश्वभरन द्विवेदी ने बताया की इन सब की क्षतिपूर्ति की भरपाई कहां से होगी और कौन करेगा।

Singrauli News : महीनों से बंद पड़ा बरगवां का चीरघर, शवों के पोस्टमार्टम के लिए लोगों को करना पड़ रहा बैढ़न का रुख

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!