Singrauli News : पटवारी के साथ मारपीट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार - SNEWS MP

Singrauli News : पटवारी के साथ मारपीट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : पुलिस अधीक्षकनिवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. अनिल कुमार पटेल व्दारा आरोपी बाला प्रसाद केवट की पता तलाश हेतु टीम लेकर रवाना हुए। जिसे ग्राम घोघरा अमरहवा टोला से गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.10.2024 को माननीय न्यायालय पेश कर जिला जेल पचौर में दाखिल किया गया।

घटना का विवरण

दिनांक 29.10.2024 के सुबह 10.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घोघरा अमरहवा टोला मे सिमांकन दौरान पटवारी (राजस्व विभाग) के साथ मारपीट की गयी है। तत्काल थाना प्रभारी गढवा व्दारा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। घायल पटवारी बिहारी बाथम को सीएचसी चितरंगी से ईलाज कराया गया बाद रिपोर्ट पर अप.क्र. 400/2024 धारा 132, 121(1), 296, 115(2), 351(2) बी.एन.एस. एवं 3 (2) (व्हीए), 3(1)(द), 3(1) (घ) एस.सी./एस.टी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द्र तिवारी मण्डल मौहरिया तहसील चितरंगी व्दारा नायब तहसीलदार महोदय मौहरिया तहसील चितरंगी के आदेश पालन मे ग्राम घोघरा अमरहवा टोला मे हल्का पटवारी घोघरा बिहारी बाथम के साथ आवेदक शिवनारायण बैस को भूमि स्वामी का कब्जा दिलाने हेतु मौके पर गये थे जहाँ आरोपी बाला प्रसाद केवट के व्दारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए हल्का पटवारी बिहारी बाथम को सिर मे लाठी से मार दिया था।

सराहनीय भूमिका

निरी. अनिल कुमार पटेल, उपनिरी. सी. के. प्रजापति, सउनि रामचरण सतनामी, शिवाकांत बागरी, प्र.आर. गरूण प्रसाद साकेत, आर. चन्द्रकेश यादव, रमेश कुमार यादव, जय प्रकाश पाल, विजय यादव, अजीत उपाध्याय, आर.664 महफूज खाँन कि सराहनीय भूमिका रही।

Singrauli News : जिले में संचालित स्वरोजगार योजना का लाभ जन जनप्रतिनिधियों के सहायोग से पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!