Singrauli News : कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए 90 आवेदक के द्वारा अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुये अपना आवेदन दिया गया।
कलेक्टर शुक्ला के द्वारा सभी आवेदको से उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चत जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कई आवेदको की समस्याओं का त्वारित निराकरण कराया गया। साथ ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही हो सका संबंधित विभागीय अधिकारियो की ओर भेजते हुये निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी आवेदको से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराये। साथ निर्देश दिये जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो का गंभीरता के साथ विभागीय अधिकारी निराकरण करे नही तो संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा नवाचार करते हुये जिले के सभी ग्राम पंचायतो में जन सुनवाई सुरू कराई गई जिसमें पंचायत स्तरीय अधिकारियो के द्वारा ग्रामीणो के समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।