Singrauli News : कलेक्टर के निर्देशन में आज 28 अक्टूबर को स्थानीय नौढ़िया बाजार की प्रतिष्ठित राजस्थान मिष्ठान भंडार के गोदाम में दिन के 1 बजे के तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी अपने राजस्व अमले के साथ छापा मार कार्रवाई करते हुये गोदाम को सील कर दिया।
तहसीलदार के छापा मार कार्यवाही के दौरान मिष्ठान के गोदाम में मिली भारी गंदगी। जहां खुले में रखे क्विंटलो मावे तथा अन्य मिष्ठानों में दिखी भिनभिनाती मक्खियों के अलावा गोदाम में है दुर्गंध और गंदगी की भरमार। खोवे के नाम पर नकली मावे की है संभावना मामले की जांच में होगा खुलासा।
तहसीलदार ने गोदाम को किया सील। गोदाम में रखी भारी मात्रा में खाद्य सामग्रियों व क्विंटलों मावे की मांगी बिल जो मौके से नहीं दे पाया होटल संचालक। राजस्थान मिष्ठान भंडार के गोदाम में तहसीलदार की छापा मार कार्यवाही से होटल संचालकों में मचा हड़कंप।
Singrauli News : बिहरा ग्राम पंचायत में विकास के दावे की खुली पोल पक्की सड़क के लिए तरस रहे रहवासी