दीपावली महापर्व पर औड़ी हनुमान मंदिर में लगेगा विशाल मेला, व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

दीपावली त्यौहार पर 15 दिनों तक लगने वाले मोरवा थाना के सीमावर्ती प्रसिद्ध औड़ी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर मेले को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शनिवार को मंदिर समिति, मोरवा तथा यूपी पुलिस की झिंगुरदह में संयुक्त बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा, चिकित्सकीय, सीमा क्षेत्र, पार्किंग सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को दायित्व निर्वाहन करने हेतु प्रभार सौंपा गया। गौरतलब है कि आस्था का केंद्र हनुमान मंदिर में दीपावली पर्व पर बड़ा मेला आयोजित किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिस कारण बैठक में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा को लेकर बात उठी, जिसे चिन्हित कर दोनों क्षेत्रों की पुलिस बल का कैंप लगाने, मंदिर परिसर में सुचारू रूप से 24 घंटे बिजली प्रदान करने, 24 घंटे पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित रखना एवं पार्किंग समेत अन्य जगह पर मंदिर कमेटी द्वारा बनाई गई समिति में स्वयंसेवकों की नियुक्ति को लेकर विचार विमर्श किया गया।

शनिवार को पिपरी सीओ एवं मोरवा एसडीओपी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनपरा थाना प्रभारी पवन पाण्डेय एवं मोरवा निरीक्षक के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं मंदिर समिति की तरफ से मंदिर मेला व्यस्थापक, महासचिव कार्यवाहक अध्यक्ष व मुख्य पुजारी रामलल्लू पांडेय मौजूद रहे।

उपनिरीक्षक ने नगर निगम अधिकारी से मिलकर जिम्मेदारी सौंपने की बात कही

इस बैठक के बाद मोरवा उपनिरीक्षक ने नगर निगम अधिकारी से मिलकर मेले में व्यवस्थाओं को लेकर निगम की जिम्मेदारी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की बात कही। जिसमें एक फायर ब्रिगेड, पुलिस कन्ट्रोल रूम बनाने, दो एवं चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाकर उनकी देख-रेख के लिए कर्मचारी नियुक्त करने, सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को व्यवस्थित जगहों पर लगाये जाने, दुकान सड़क से 5 फिट दूर पर लगायें, पानी पीने के लिए टैंकर की व्यवस्था, उद्घोषणा करने माईक, स्पीकर की व्यवस्था, मेला परिसर में साफ-सफाई व्यवस्थित हो समेत अन्य कई जिम्मेदारियां सौंपने की बात की।

Singrauli News : वनांचल इलाके में 108 एम्बुलेंस वाहन की मची है किल्लत

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!