Singrauli News : दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर बरगवां थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर जिले के बरगवां थाना प्रांगण में शनिवार शाम दीवाली व छठ पूजा को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में आहूत हुई इस बैठक में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने स्थानिय लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

साथ लोगों की समस्या सुन निस्तारण कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान निरीक्षक ने कहा कि दीवाली को लेकर यदि किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत व परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। जिससे समय रहते समस्या का निस्तारण किया जा सके। त्योहार के मद्देनजर बाजार में भीड़ रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाजार में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिससे बाजार में वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी रहे। साथ ही पुलिस अराजकतत्वों पर नजर रखेगी। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पटाखा व्यवसाईयों को बताया की रिहायशी इलाकों में पटाखे की दुकान ना लगाएं। देर रात तक पटाखे न फोड़े, साथ ही ज्यादा आवाज वाले पटाखे जिससे अन्य लोग व अस्पताल में भर्ती मरीजों को नुकसान पहुंचे ऐसे पटाखे से बचें।।

त्योहार को हंसी खुशी मनाएं। इसके अलावा उन्होंने छठ पूजा के मद्देनजर पूजा के चयनीत स्थान को लेकर भी जानकारी एकत्रित की। उन्होंने पूछा कि इस दौरान कितने लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। ऐसे में क्या व्यवहारिक दिक़्क़त आती है इसकी जानकारी ली। इन सभी जानकारी को एकत्रित कर हर संभव व्यवस्था का भरोसा भी दिलाया।

Singrauli News : वनांचल इलाके में 108 एम्बुलेंस वाहन की मची है किल्लत

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!