Singrauli News : ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ श्रीवास्तव (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी एवं सिंगरौली (म.प्र.) द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगरौली जिलें के भूतपूर्व सैनिका,सैनिक विधवाओ, वीर नारियो तथा भूतपूर्व सैनिको के परिजनो के कल्याण हेतु सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में 6 भूतपूर्व सैनिक सम्मिलित हुये। सम्मेलन में सैनिक कल्याण से जुड़े हुये विभिन्न मुद्दो एवं समस्याओ तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासो पर चर्चा हुई एवं संवाद हुआ। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिको ,सैनिक विधावाओ,वीर नारियो एवं पूर्व सैनिको के आश्रितों द्वारा उठाई गई समस्याओ का उचित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया एवं समुचित आदेश दिये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड, भारत सरकार एवं राज्य सैनिक बोर्ड, म.प्र. सरकार द्वारा दी जानी वाली अनुदान सहायता, विभिन्न योजनाओ एवं स्कीम,सुविधाओ के बारे में अवगत कराया, तथा सूचित किया कि निकट भविष्य में म.प्र. सरकार द्वारा अनुदान राशि और बढ़ाई जाएगी। उन्होने युद्ध सम्मान योजना के बारे में जानकारी दी जिसमे प्रस्तावित योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 1965,1971 के युद्ध में समर सेवा स्टार मेडल, पूर्वी स्टार मेडल एवं पश्चिमी स्टार मेडल पाने वाले भूतपूर्व सैनिकों को 15 लाख रुपये की अनुदान राशि देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है ।
उन्होने सूचित किया कि म.प्र. सरकार ने आदेश दिया है कि समग्र पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है अन्यथा अनुदान बाधित हो सकता है द्य विभिन अनुदान राशियो में किए गए बढ़ोत्तरी एवं नवीनतम रेट भी सभी उपस्थित व्यक्तियों को सूचित किया गया, एवं संचालनालय सैनिक कल्याण मध्य प्रदेश द्वारा प्रेषित भूतपूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों के लिए उपयोगी जानकारी दी। उन्होने सूचित किया कि आईसीआईसीआई बैंक, सिंगरौली डिफेंस बैंकिंग टीम भी पूर्व सैनिकों के स्पर्श, पीपीओ, जीवित प्रमाण पत्र, ई केवाईसी तथा डाटा इन्ट्री डाटा करेक्सन एवं अनुदान सहायता इत्यादि समस्याओ का कंप्यूटर के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करके त्वारित समाधान कराया जा सकता है। ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ श्रीवास्तव (से.नि.), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सीधी ने सभी उपस्थित जनों का हार्दिक धन्यवाद दिया ,एवं उन्हे आश्वस्त किया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सीधी सभी भूतपूर्व सैनिको, वीर नारियो, सैनिक विधवाओ एवं सैनिको के परिजनो कि सेवा के लिए सर्वदा कार्यरत है एवं उनके कल्याण हेतु निरंतर कार्य करने को कटिबद्ध है।
Singrauli News : चिटफंड कंपनी के प्रबंधक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले