Singrauli News : कलेक्टर की अध्यक्षता में उपखण्ड सिंगरौली क्षेत्र के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के कर्मियो की बैठक आयोजित

Vikash Kumar Yadav
8 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार पंचायत की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सभी पंचायत कर्मी निराकरण करना सुनिश्चित करेगे। उक्त आशय के निर्देश अटल सामुदायिक भवन में आयोजित पंचायत कर्मियो एवं पटवारियों के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि शासन प्रशासन की मंशानुसार सिंगरौली जिले में सभी स्तर की समस्याओं का समाधान किया जाना है चाहे वो जिला स्तरीय हो या ग्रामीण स्तरीय हो । इसी निर्देश का पालन करते हुए सभी ग्रामों में प्रत्येक मंगलवार को पंचायतों के पंचायत कर्मी पटवारी , रोजगार सहायक, सचिव, सेल्समेन, आशा कार्यकर्ता जनसुनवाई में उपस्थित होकर निराकरण करेगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रत्येक मंगलवार को पटवारी भी जन सुनवाई में उपस्थित रहेगे उन्होंने कहा कि पटवारी अपने पटवारी भवन में उपस्थित रहकर रहकर जन समस्याओं का निराकरण करेंगे जहा पर पटवारी भवन नहीं है वहां की ग्राम पंचायत भवनों में जाकर पटवारी अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। तथा सेक्टर के उप यंत्री अपना रोस्टर बनाकर अपने संबंधित ग्रामों के दौरा कर प्रकरणों का निराकरण करें। अपने-अपने आवेदनों को चिन्हित कर रजिस्टर में पंजीबद्ध करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायत कर्मचारी यह सुनिश्चित करेगे कि उनके क्षेत्र में पीडीएस की दुकाने प्रति दिवस खुले। पीडीएस की दुकानों में राशन वितरण नियमित रूप से हो यह देखेंगे। साथ ही स्टॉक सूचना पटल को नियमित रूप से संचालित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत कर्मचारी प्राथमिक, माध्यमिक ,उच्चतर शाला आंगनबाड़ियों एवं ग्राम पंचायत से संबंधित भावनाओं का निरीक्षण कर परिसर को साफ सुथरा रखेंगे। आंगनबाड़ियों में यह सुनिश्चित करें कि नौनिहालो को नाश्ता समय पर उपलब्ध हो। साझा चूल्हा के माध्यम से पौष्टिक आहार गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को गुणवत्ता युक्त प्रदान करें।

कलेक्टर ने जनमन अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों का जिनके आधार कार्ड बन गया है उनको प्राथमिकता देते हुए आवश्यक रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करे। जिनका आधार कार्ड अपडेट होना है या नया बना है उन्हें चिन्हित करें आधार एवं समग्र के में अंकित विसंगतियों को भी दूर करने की कार्यवाही करे। यह सुनिश्चित करे कि लंक्ष्य की पूर्ति पूर्ण रूप से 3 नवंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाये। ।कलेक्टर ने जनमन अभियान अंर्तगत बैगा समाज के लिए बनायें जा रहे पीएम आवास की समीक्षा करते हुए कहां की अधिकतम तीन माह की समय सीमा के भीतर स्वीकृत आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए जो हितग्राही आवास बना रहे है। उनके ही अकाउंट में मजदूरी का पैसा जाएगा जियो टैगिंग से संबंधित काम तत्काल पूर्ण करें।

कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि निर्माण घर के निर्माण कार्यों में क्वालिटी गुणवत्ता का ध्यान रखें कलेक्टर ने मनरेगा मजदूर बजट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत लेबर बजट पूर्ण लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें । सभी ग्राम पंचायत प्लान बनाकर बजट का उपयोग करें साइट ना होने एवं । सैचुरेशन की स्थिति में पहुंच जाने पर हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से बजट को पूर्ण किया जाए पुराने स्वीकृत कार्यों को भी पूर्ण किया पूर्ण करें। उन्होंने सभी सेक्टरो के उप यंत्रियो को निर्देश दिए की वह अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत की नियमित रूप से भ्रमण कर निरीक्षण करें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दें कार्यों को समय से स्वीकृति कर पूर्ण कराये। तथा जिन ग्राम पंचायत में पीएम आवास का कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाया है कार्य योजना बनाकर पूर्ण करें पीएम आवास पर प्रति सप्ताह बैठक करें एवं संबंधित कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिए कि लंबित सीमांकन के कार्य को पूर्ण करें। तथा किसानो की उपस्थिति में सीमांकन कार्य का कार्य किया जाये। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनी विकास के नियम अनुसार प्लॉट का कटाव किया जाए। यह सुनिश्चित करें की कालोनियां में सड़क , नाली , बिजली सुविधाओं एवं नियम के अनुसार ही प्लॉट कटे हो ।उन्होंने सभी राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए की अपने-अपने क्षेत्र में 2000 स्क्वायर फीट से अधिक आने वाले प्लाटों की कटिंग एवं रजिस्ट्री करवाई सूचीबद्ध करें साथ ही शहरी क्षेत्र में आने वाले प्लाटों को भी रजिस्टर करें यह सुनिश्चित करें कि डायवर्सन एवं परंपरागत राजस्व वसूली समय सीमा के अंदर कर ली जाए । उन्होंने बड़े अतिक्रमण मामलों में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। और भविष्य में अतिक्रमण न हो या सुनिश्चित करें ।

कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार अपने क्षेत्र में होने वाली दुघटनाओं की सूचना जिला मुख्यालय में दे। साथ-साथ यह सुनिश्चित करें कि इन मामलों में राहत राशि सही समय पर मुहैया करा दी जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी राजस्व अधिकारी फर्जी बंटनवारे एवं नक्से में होने वाले घोटाला की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि जिसकी जहां जमीन है वही उसका नाम हो गड़बड़ी पाए जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई करें। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिए की अपने क्षेत्र में अपने क्षेत्र के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बीपीएल धारक को वृद्धा पेंशन सुनिश्चित कराये साथ ही अन्य वर्ग जैसे विधवा महिला को कल्याणी पेंशन योजना एवं अन्य पत्र धारी को उनसे संबंधित पेंशन योजना का लाभ मिले या सुनिश्चित करें संबल योजना से संबंधित सभी पत्र हितग्राहियों का पंचायत में रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने नगर निगम वार्ड प्रभारी को निर्देश दिए की नगर निगम में भी संबल योजना का लाभ जनता को दिया जाना सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य न हो अधूरे बने मकान का चिन्हांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही निर्माण किए जाने वाले घरों के सामने एवं बगल की जगह में पर्याप्त जगह हो ताकि आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड की सुविधा पहुंचाई जा सके यह जॉच करना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस,समस्त तहसीलदार, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

 

27 अक्टूबर को मॉ ज्वालामुखी मंदिर में सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!