27 अक्टूबर को मॉ ज्वालामुखी मंदिर में सामूहिक विवाह का होगा आयोजन - SNEWS MP

27 अक्टूबर को मॉ ज्वालामुखी मंदिर में सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

thegyan392@gmail.com
1 Min Read

शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी मंदिर में दिव्य अखंड ज्योति के बारहवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 27 अक्टूबर दिन रविवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है।

माँ ज्वालामुखी भगवती देवी मंदिर एवं विवाह समिति शक्तिनगर-सोनभद्र के प्रधान पुजारी व अध्यक्ष पंडित श्लोकी प्रसाद मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी देवी मंदिर शक्तिनगर के प्रांगण में आगामी 27 अक्टूबर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। श्री मिश्र ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 10 बजे से 12 तक माँ का सिंगार एवं पूजन विधि-विधान से किया जाएगा।

तत्पश्चात शाम 3 बजे से सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री राधा सिंह मौजूद रहेंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अआ आयोग उ.प्र. के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जीत सिंह खैरवार, जिला अध्यक्ष सोनभद्र भाजपा नंदलाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एसडी सिंह, उदय नारायण सिंह गुड्डू मौजूद रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!