Singrauli News : कलेक्टर कन्या छात्रावास पहुंच भोजन का किया टेस्ट

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता लाने छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उचित व्यवस्था प्रदान करने के साथ-साथ विद्यालयों में दिये जाने वाले मध्यान्ह भोजन गुणवत्तायुक्त रहे। साथ ही पीडीएस की दुकाने समय पर खुले आंगनवाड़ी केन्द्र अन्य के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए जिला स्तरीय टीम गठित कर निरीक्षण कराया जा रहा है।

इसी तारतम्य में देवसर विकास खण्ड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने औचक रूप से शासकीय कन्या परिसर छात्रावास गड़ेरिया में पहुंचे। उसी दौरान अध्ययनरत छात्राओं को दोपहर का भोजन कराया जा रहा था। कलेक्टर भी बच्चियों के पक्ति में पहुंचकर प्रदान किये जाने वाले भोजन के गुणवत्ता के संबंध में बच्चियों से जानकारी ली। साथ ही जो बच्चियों को भोज दिया गया उसी भोज को स्वंय प्लेट मगाकर टेस्ट चखे। साथ ही संबंधित प्राचार्य को निर्देशित किया कि चावल एवं दाल के गुणवत्ता में सुधार लाये प्रति दिवस दिये जाने वाले मीनू का चार्ट लगाये जाने का निर्देश दिया। साथ ही छात्रावास में अध्यापन कराने वाली शिक्षिकाओं, स्टाफ की बैठक आयोजित कर शिक्षा के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया कि शिक्षा में कमजोर छात्राओं को क्लास में आगे बैठाएं तथा उन्हें मोटिवेट करें एवं आप सभी भी अब प्रति दिवस छात्राओं के साथ भोजन करेंगे। ताकि दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी हो सके। साथ ही उनकी समस्याओं को साझा करें।

छात्रों को रोजाना एक ग्लास भी मिलेगा

कलेक्टर ने कन्या परिसर के प्राचार्य को यह भी निर्देशित किया कि छात्राओं को प्रति दिवस एक ग्लास दूध भी दिया जाना सुनिश्चित करें एवं इनके दैनिक जरूरतों को भी प्रदाय करें। नियमित योगा संत्र भी चलाया जाये। छात्रावास में निर्धारित गाईडलाईन का शत प्रतिशत पालन करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जाति विभाग सुरेश राम गुप्ता, उप संचालक कविता त्रिपाठी, डीपीसी आरएल पाण्डेय अन्य मौजूद रहे।

Singrauli News : बरगवां पुलिस ने फरार आरोपी सज्जन को बनारस से किया गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!