Singrauli News : मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रोधोगिकी संस्थान (मेनिट) परिसर भोपाल में फारेस्ट मैन ऑफ़ इंडिया पद्मश्री जादव पायेंग असम की गरिमामई उपस्थिति में प्लॉगिंग (तेज चलते हुए पॉलिथीन कचरा उठाना) किया गया। संस्थान परिसर में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर दुख व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पर्यावरण से जुड़ी सामस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पृथ्वी में जीवन ख़त्म होने की प्रक्रिया तेज हो जायेगा। जिसका कलंक सिर्फ मानव पर लगेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण की सेवा को अपने जीवन शैली में शामिल करने से पर्यावरण को प्रदूषण से बचा सकते हैं। प्लॉगिंग में नगर निगम भोपाल क़ी अनुपस्थिति और उदासीनता पर पद्मश्री जादव पायेंग ने खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा भोपाल बहुत सुन्दर शहर है, इसक़ी खूबसूरती को भोपाल के तालाब, झील, हरियाली चार चांद लगाते हैँ।इसलिए सभी पर्यावरण प्रेमी एक साथ काम करें।
प्लॉगिंग को भोपाल और मप्र में सभी पर्यावरण प्रेमी जारी रखें। इससे पॉलिथीन फ्री मप्र बनाने में लाभ होगा। 2 घंटे प्लॉगिंग करके एक बड़े मैदान में फैले सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्र किया।साथ ही डिक्की के वेस्टर्न रीजन के प्रेसिडेंट के साथ पौधा भी लगाया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता शरद सिंह कुमरे, मैनिट से असोसिएट प्रोफ़ेसर डा. लक्ष्मी कुमरे, डिक्की वेस्टर्न जोन के प्रेसिडेंट संतोष कांबले, डिक्की एम पी चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ अनिल सिरवैया, सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी की चेयर पर्सन डॉ मोनिका जैन, न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजीव जैन भोपाल, पर्यावरणविद दीपक उपाध्याय जी, प्रदीप कुमार कुशवाहा,बलराम कुशवाहा मेनिट के पीएचडी छात्र धर्मवीर यादव, बीटेक के छात्र रुद्रांश पटेल,तेजस फुके, निहाल सिंह सागर उपस्थित रहे। डा राजीव जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आदरणीय पदमश्री जादव पायेंग जी कल भी हमारे साथ रहेगी और विभिन्न इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों के बीच अपनी बात रखेंगे।
Property Dealer Murder Case: फॉर्च्यूनर कार में युवक को डालकर लगा दी आग, वीडियो हुआ वायरल