Singrauli News : मार्च महीने में पाइप लाइन के ठेकेदार ने गनियारी के कैलाश कॉलोनी में कार्य कराया था। करीब 6 महीने बाद भी ठेकेदार को सड़क सुधारने के लिए वक्त नही मिला और इस बारिश के सीजन में सड़क पैदल चलने लायक भी नही रह गई। मामला वार्ड क्रमांक 41 का है।
दरअसल अमृत जल योजना के ठेकेदार ने नगरीय क्षेत्र सिंगरौली के सड़कों को पाइप लाइन व दूसरे ठेकेदार ने सिवरेज लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को करोड़ों रूपये की लागत से बनी पीसीसी व डामरीकरण सड़कों को तहस नहस कर दिया। जबकि एग्रीमेंट में सड़क को उसी हालत में बनाने का है। वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के कैलाश कॉलोनी की सड़क 6 महीने से ध्वस्त है। बारिश में इतना पानी भर जा रहा है कि पैदल की बात दूर बाईक से भी चलना जोखिम भरा साबित होता है। आरोप है कि ठेकेदार उक्त सड़क का मरम्मत कराने को ही भूल गया है। रहवासी लगातार ठेकेदार को कोस रहे हैं।
Mauganj News : लोकायुक्त ने मऊगंज में पदस्थ अपर कलेक्टर को 5000 रुपए लेते किया ट्रेप