Singrauli News : चितरंगी हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा! प्रेमिका ही निकली कातिल, हत्या उपरांत पति के साथ मिलकर राम कुमार के शव को कुएं में था फेंका

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम ओडागीं के गडई टोला में बीते शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बाद शव की पहचान रामकुमार कोल पिता लक्षन कोल के तौर पर हुई थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस सनसनीखेज हत्या में रामकुमार की प्रेमिका ही कातिल निकली, जिसने मनमुटाव होने के बाद सोते हुए रामकुमार की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

क्या थी घटना

बीते 18 अक्टूबर को चितरंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ओडांगी गडई टोला रामलखन कोल के कुए मे अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चितरंगी पुलिस टीम व एफएसएल टीम के साथ ग्राम ओडांगी घटना स्थल पहुचे। जहां घटना स्थल ग्राम ओडागी रामलखन कोल के कुए का एवं आस पास का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं मर्ग क्रमांक 138/2024 धारा 194 बीएनएसएस की कायमी की गई। मर्ग की मौके से जाँच की गई मृतक कि पहचान रामकुमार कोल पिता लक्षन कोल उम्र 21 वर्ष निवासी बरगवां थाना गढवा जिला सिंगरौली के रुप में हुई। सम्पूर्ण मर्ग जाँच के दौरान एकत्र किये गये साक्ष्य के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं एस.डी.ओ.पी. प्रभारी चितरंगी के.के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव ने थाना चितरंगी मे अज्ञात आरोपीयो के विरूध्द अ.क्र. – 422/2024 धारा-103/238 बीएनएस की कायम कर विवेचना मे लिया गया।

ऐसे धराए आरोपी

पुलिस ने विवेचना के दौरान आसपास के व्यक्तियो से पूछताछ पर व घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्य के आधार पर संदेह की सूई गीता देवी पति फूलकुमार कोल उम्र 24 वर्ष पर गई। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक रामकुमार कोल पिता लक्षन कोल के साथ उसका प्रेम संबध था। तीन माह पूर्व उसका पति जब भोपाल मजदूरी करने चला गया तब रामकुमार कोल उससे मिलने आया करता था। दिनांक 14-10-2024 को दिन में घर मे रूका रहा शायं को रामकुमार के घर वालों द्वारा फूल कुमारी को छोड़ने और दूसरी जगह शादी करने की बात को लेकर मनमुटाव होने पर रामकुमार कोल को सोते समय रस्सी से गला दबा कर मार डाला। मौत होने के पश्चात अपने पति फूलकुमार को सूचना दी तब फूलकुमार ने उसकी लाश को कुआ मे फेक दिया तथा उसके मोबाईल को तोडकर फेक दिया व रस्सी के कुछ भाग को जला दिये। गीता देवी द्वारा मृतक रामकुमार कोल का मोबाईल फोन टूटी हालत मे, रस्सी काटने का पहसूल तथा जली हुई रस्सी का भाग तथा रस्सी बरामद करा दी है। दोनो आरोपियो को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सराहनीय भूमिका

उक्त हत्या कांड के खुलासे में उनि. सुरेन्द्र यादव थाना प्रभारी चितरंगी, सउनि उमेश तिवारी, मनीष सेन, प्र.आर. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, आर. भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, आशिष पाल, सुदर्शन चौहान, शिवकुमार पटेल, जितेन्द्र तिवारी, सुभाष पाल, नूर आलम, महिला आर. मांगी सोलंकी, सैनिक बुध्दसेन यादव व सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Singrauli News : सब रजिस्टार अवकाश पर, दफ्तर में लटका ताला

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!