Singrauli News : बिलौजी बैढ़न में श्री राम कथा की तैयारियां अंतिम चरण में! श्री राजन जी महाराज कल से सुनाएंगे श्री रामकथा - SNEWS MP

Singrauli News : बिलौजी बैढ़न में श्री राम कथा की तैयारियां अंतिम चरण में! श्री राजन जी महाराज कल से सुनाएंगे श्री रामकथा

thegyan392@gmail.com
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में 22 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले श्री रामकथा प्रवचन की तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है। श्री रामकथा का वाचन देश-विदेश के विख्यात राजन जी महाराज करेंगे।

ऊर्जाधानी के धरा सिंगरौली के बैढ़न-बिलौंजी के एनसीएल ग्राउंड में 22 से 30 अक्टूबर तक कथा वाचक श्री राजन जी महाराज श्री रामकथा करेंगे। यह कथा रोजारा दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक की जावेगी। जहां आज सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित अन्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान श्री रामकथा समिति के सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे।

Singrauli News : युवक ने कुल्हाड़ी से खुद पर वार कर की आत्महत्या! बरगवां थाना क्षेत्र के पचुआर की घटना

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!